कोरबा : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now

कोरबा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 जनवरी को किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से 04 नियोजकों -.जिफ्सा कोरबा, .आईसेक्ट कोरबा, प्रमेरिका लाईफ इंश्योरेंस लिमि0 रायपुर, फिजिक्स वालाह कोरबा के द्वारा निम्नांकित पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी।

कैंप के माध्यम से जिफ्सा के पद - 42 पद, आईसेक्ट- .सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह-2 सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्ह-1 वासिंग परसन - 2 महिला, मैनेजर-1 टेक्निकल (मैकेनिकल)-2, प्रमेरिका- ऑफिसर परम - 15, फिजिक्स वालाह-कैरियर काउंसलर-5, टैली कॉलर- 5, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्ह-4 रिक्त पदो के लिए, आयुसीमा- 18 वर्ष से 45 वर्ष तक एवं योग्यता- 10वी, आईटीआई स्नातक बीएससी साईंस कार्यस्थल - कोरबा वेतनमान रूपये - 10,000 हजार से 30,000 हजार तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों को रोजगार पंजीयन एवं ई.रोजगार पोर्टल ( https://erojgar.cg.gov.in/) में इच्छुक पदों पर ऑनलाईन अप्लाई किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक-आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 07759-222069 पर संपर्क किया जा सकता है। एवं रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम गु्रप - https://shorturl.at/an8XJ से जुड़ सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story