बांसपारा वार्ड में पाइप लाइन लीकेज, पानी के लिए भटक रहे वार्डवासी
वार्डवासियों ने की निगम में शिकायत
धमतरी, 2 मई (हि.स.)। गर्मी के इस मौसम में शहर के अलग-अलग वार्डों में पेयजल की समस्या आने लगी है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पाइपलाइन से लोगों के घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज की समस्या से वार्डवासी परेशानी हैं। गुरूवार दो मई को बांसपारा के वार्डवासियों ने नगर निगम पहुंचकर पाइप लाइन सुधरवाने की मांग की।
नगर निगम पहुंचे वार्ड पार्षद मिथिलेश सिंह, सावित्री सिन्हा, गायत्री निर्मलकर, सुषमा यादव, प्रतिमा निर्मलकर, आदेश साहू ने बताया कि बांसपारा वार्ड में पेयजल पाइप लाइन जगह-जगह लीकेज होने से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, जिसकी वजह से पाइप लाइन का पानी टेप नलों तक नहीं पहुंच रहा है। नंदी चौक में पिछले छह माह से वार्डवासी गंभीर पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। निगम में इस समस्या से कई बार अवगत कराया, लेकिन आज तक इस समस्या का निदान नहीं हो सका। यदि समय पर समस्या का निराकरण हो जाता तो परेशानी नहीं होती। नगर निगम को प्राथमिकता के साथ इस समस्या का निराकरण करना चाहिए। वार्डवासी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। निगम पहुंची जानकी बाई, सुकारो बाई, काेमिन बाई ने कहा कि बांसपारा वार्ड में समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। सार्वजनिक शौचालय को बंद कर दिया गया है। यहां शौचालय के साथ ही निस्तारी की भी सुविधा है। बंद होने से वार्ड के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। बार-बार समस्या के निराकरण की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को खुलवाने की मांग भी गई है। जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो निगम का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने कहा कि बांसपारा वार्ड की समस्या के निराकरण के लिए जलविभाग की टीम को भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।