कांकेर : शिक्षक के निर्माणाधीन मकान से 171 नग अवैध सागौन चिरान बरामद
कांकेर, 24 नवंबर(हि.स.)। जिले के वन विभाग को मिली सूचना पर ग्राम उमरादाह में आज शुक्रवार को छापेमारी की कार्यवाही में एक शिक्षक के निर्माणाधीन मकान से 171 नग अवैध सागौन चिरान बरामद किया गया। वन अधिनियम के तहत शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपित शिक्षक उध्देश सलाम ग्राम आमोडा में शासकीय विद्यालय में एक शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं, जो अपने निर्माणाधीन मकान के लिए अवैध रूप से सागौन लकड़ी को लाकर घर में ही चिराई करवा रहा था, वन विभाग की जांच में कई लकड़ी तस्करो के नाम का खुलासा होने की संभावना है।
कांकेर वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान खान ने बताया कि वन विभाग को 22 नवंबर को सूचना मिली कि ग्राम उमरादाह में एक शिक्षक के घर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी रखा गया है। सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अपने टीम के साथ शिक्षक के घर दबिश दी। जहां ग्राम उमरादाह निवासी उध्देश सलाम के निर्माणाधीन मकान से 130 नग सागौन की चिरान और 42 नग मोटे सागौन स्लीपर जब्त की गई है। शिक्षक के पास लकड़ी का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से जब्त सभी लकड़ियों को वन विभाग के टीम ने सिंगारभाट काष्ठागार में रखा गया है और शिक्षक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।