तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन नहर में गिरा ,2 बच्चे लापता

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन नहर में गिरा ,2 बच्चे लापता


सक्ती/रायपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बरपाली गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन नहर में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई है।दुर्घटना में नहर में गिरे 18 लोगों को जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।वहीं 6 साल के 2 बच्चे अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने प्रयत्क्षदर्शियों के हवाले से बताया कि बुधवार की देर शाम नगरदा थाना क्षेत्र के मोहगांव में अनियांत्रित होकर पिकअप वाहन नहर में गिर गया । जानकारी के अनुसार बैलाचूहा गांव से पिकअप वाहन में सवार होकर ग्रामीण सलिहा भाठागांव, जसगीत गाने के लिए जा रहेथे । इसी दौरान मोहगांव की नहर में वाहन अनियांत्रित होकर पलट गया।पिकअप में 20 ग्रामीण सवार थे और ड्राइवर नशे में चूर था।जिसके कारण यह हादसा हुआ।राहत एवं बचाव कार्य जारी है और प्रशासन द्वारा लापता बच्चों की खोजबीन के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।नहर में डूबे पिकअप वाहन को जेसीबी वाहन की मदद से बाहर निकाला गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story