कोरबा : पिकअप ने मोटरसाइक‍िल सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : पिकअप ने मोटरसाइक‍िल सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर


कोरबा : पिकअप ने मोटरसाइक‍िल सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर


कोरबा : पिकअप ने मोटरसाइक‍िल सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर


कोरबा, 06 जुलाई (हि.स.)I कोरबा के कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइक‍िल सवारों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की जान चली गई, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारु अनुसार शन‍िवार की रात ढेलवाडीह के रहने वाले तीन युवक अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर मवेशी बैठे थे, जिसके कारण पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और फिर स्पीड ज्यादा होने के कारण उसने मोटरसाइक‍िल सवारों को टक्कर मार दी।

मृतकों में अजय यादव (37 साल) और सुमित गुप्ता (26 साल) शामिल है। एक अन्य साथी गंभीर है, जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डायल 112 की टीम ने घायलों को पहले कटघोरा अस्पताल पहुंचाया। जहां सुमित की इलाज के दौरान मौत हुई। तीसरा व्यक्ति गंभीर है।

पहले भी हो चुके है हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अक्सर मवेशियों के जमावड़े लगे रहते हैं। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में लोगों के साथ-साथ मवेशियों की भी जान गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story