जांजगीर : मजदूरों से भरा पिकअप बेकाबू होकर पलटा, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : मजदूरों से भरा पिकअप बेकाबू होकर पलटा, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर


कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई (हि. स.)। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठड़गाबहरा में आज शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन के बेकाबू होकर पलटने से 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर जिले के सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के वक्त पिकअप में कुल 35 मजदूर सवार थे, जो ग्राम जावलपुर और ग्राम डोंगरी के रहने वाले हैं। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटी हुई है। घायल मजदूरों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story