कोरबा : 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी, पांच लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी, पांच लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


कोरबा, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर आज रव‍िवार को नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में दो बच्चे और तीन महिलाएं बह गई हैं, जबकि पांच लोगों ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई। मामला उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए। पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला है।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही नगर सेवा के गोताखोरों के साथ पुलिस की भी टीम रेस्क्यू में जुटी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story