मजदूरों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोगों की मौके पर ही मौत
रायगढ़ /रायपुर , 16 जुलाई (हि.स.)।मजदूरी के लिए मंगलवार को मजदूरों से भरी सारंगढ़ के बरमकेला क्षेत्र की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप जंगल मे बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है,जबकि 22 लोग घायल है। सभी मजदूर जिला रायगढ़ के ग्राम खैरझीटी के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
सारंगढ़ पुलिस ने जानकारी दी है कि खैरझीटी गांव के मजदूर पिकअप वाहन में सारंगढ़ जा रहे थे। घायलों ने पुलिस को बताया है कि पिकअप क्रमांक सीजी 13 यू डी 6326 के चालक द्वारा तेज गति से वाहन को भगा रहा था । इस दौरान पिकअप बेकाबू होकर दुर्घटना का शिकार होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकरा गई । वही हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 22 लोग घायल है। मृतकों की शिनाख्त कि जा रही है।
पुलिस टीम ने राहत बचाव कार्य में जुटकर हुए घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वही गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर किया गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।