बादल के साथ बूंदाबांदी से धान फसल में कीट प्रकोप
धमतरी, 6 मार्च (हि.स.)। धमतरी अंचल मौसम के बदलते मिजाज व आसमान में बादलों की काली छाया के बीच रोज हो रही हल्की बूंदाबांदी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। रबी फसल में लगाई गई धान की फसल पर मौसम की मार पड़ रही है और फसलों पर जमकर कीटों का प्रकोप बढ़ने लगा है। किसान फसल बचाने कृषि दवाइयों का सहारा लेने मजबूर हैं।
ग्राम डाही के किसान अश्वनी शर्मा, निर्मल पटेल ने बताया कि रबी फसल में किसानों द्वारा लगाए गए धान के पौधे जहां बढ़ने की कगार पर थे एवं उचित देखरेख में अच्छी तरह से बढ़ रहे थे। ठीक ऐसे समय में ही मौसम के बदले रूख ने फसल पर कीटों का प्रकोप बढ़ा दिया है।
ग्राम सेमरा के किसान मूलचंद साहू एवं हंकारा के किसान क्षेत्र में हो रही रोज हल्की बूंदाबांदी व हर समय आसमान पर बादल छाए रहने से धान के पौधों में तनाछेदक, ब्लास्ट, कटवा एवं पीलापन जैसी बीमारी बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में किसानों की चिंता बढ़ने लग गई है। कृषक फसल को कीटों एवं इन बीमारियों से बचाने कई उपाय अपना रहे हैं। वहीं धान की फसलों को बचाने कीटनाशक दवाइयों का धड़ल्ले से प्रयोग जारी है। कई किसान घरेलू उपचार व तकनीकों का भी सहारा लेकर कीट व बीमारियों के प्रकोप को काम करने का प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।