कांकेर : धूल से परेशान लोगों ने किया चक्काजाम, लिखित अश्वासन पर समाप्त हुआ चक्काजाम
कांकेर, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर नगर के संबलपुर-कांकेर सड़क को ठेकेदार द्वारा पिछले एक वर्ष पहले खोद कर डस्ट गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है। उससे उड़ने वाले धूल के गुबार से नगरवासियों काफी परेशान हो गए थे। परेशान नगरवासियों द्वारा आज शनिवार को सम्बलपुर मार्ग में चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा जिला प्रशासन के विरोध में मुर्दाबाद की नारेबाजी किया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा लिखित में पांच दिनों में कार्य पूर्ण करने का अश्वासन दिया गया, जिसे प्रदर्शनकारियों ने फाड़कर फेंक दिया गया और विभाग के लेटर पेड में लिखित अश्वासन की मांग किया गया। जिसके बाद कार्यपालन अभियंता के द्वारा एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने का लिखित अश्वासन दिया गया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।