कंपकपी ठंड से ठिठुरे लोग, अलाव बना सहारा

WhatsApp Channel Join Now
कंपकपी ठंड से ठिठुरे लोग, अलाव बना सहारा


कंपकपी ठंड से ठिठुरे लोग, अलाव बना सहारा


धमतरी, 31 दिसंबर (हि.स.)। नए साल की शुरुआत के साथ ही धमतरी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में ठंड से धीरे-धीरे राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि दिसंबर के आखिरी दिन और आने वाले एक-दो दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत के आसार कम हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इस दौरान शीतलहर चलने की संभावना बनी हुई है।

बुधवार सुबह धमतरी के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा, इसके बाद नए साल में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। एक जनवरी से न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। शीतलहर के चलते आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है। धमतरी में शाम से लेकर सुबह तक बिना गर्म कपड़ों के रहना मुश्किल हो गया है। वहीं ग्रामीण और बाहरी इलाकों में दिन के समय भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। ठंड के कारण बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

बीपी, शुगर, अस्थमा से पीड़ित मरीजों को गर्म कपड़ों में रहने और ठंड से बचाव के निर्देश दिए गए हैं। ठंड का असर स्वास्थ्य पर भी दिखाई दे रहा है। सर्दी–खांसी, बुखार के साथ ही सिकलिन, गठिया, वात, बीपी, शुगर और खून की कमी से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ी है। लगातार गिरते तापमान के कारण बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। लोग अलाव तापकर भी ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों मकई चौक, नया बस स्टैंड और जिला अस्पताल के पास अलाव की व्यवस्था की गई है। शाम ढलते ही अलाव जलने से राहगीरों और जरूरतमंदों को काफी राहत मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story