धमतरी : गुरु घासीदास जयंती पर दिखा समाजजनों का उत्साह, हुए विविध आयोजन
धमतरी,18 दिसंबर (हि.स.)। सतनामी समाज ने 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की 267वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर शहर के अलग-अलग वार्डों से शोभायात्रा निकाली गई। जैतखाम में ध्वज चढ़ाया गया। शहर के जोधापुर, अधारी नवागांव, आमापारा, मकेश्वर वार्ड, दानीटोला, पोस्टआफिस वार्ड में समाजजनों ने जयंती मनाई गई। जोधापुर वार्ड के बालकदास भवन में वार्डवासियों ने गुरु घासीदास की पूजा अर्चना की।
घासीदास जयंती पर सोमवार शाम चार बजे अलग-अलग वार्ड से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा आंबेडकर चौक, रत्नाबांधा से रिसाईपारा पहुंची। यहां जैतखाम में समाज के वरिष्ठजनों ने ध्वज चढ़ाया। इसके बाद वापस जोधापुर वार्ड के कार्यक्रम स्थल पहुंची। रात को भजन कीर्तन हुआ। इसके पूर्व शहर के अलग-अलग वार्ड में पंथी कलाकारों ने पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। रास्ते में युवतियां पंथी नृत्य पर थिरकती रही। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष भावसिंह डहरे ने कहा कि सतनाम पंथ एवं मनखे मनखे एक समान की विचारधारा के प्रवर्तक रहे बाबा गुरु घासीदास ने जनमानस में सत्य, प्रेम, करुणा, सामाजिक सद्भाव एवं एकता संदेश दिया। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश लहरे ने कहा कि समाज की एकता ही उसकी ताकत है। बाबा घासीदास ने जो सीख दी है उसका सभी पालन करें। समाज के वरिष्ठ डा सुरेंद्र कुर्रे ने कहा कि सामाजिक कुरूतियों, भेदभाव, अश्पृश्यता निवारण के लिए काम करते हुए बाबा संत गुरुघासीदास ने सत्य नाम को प्रचारित कर सामाजिक चेतना का सूत्रपात भी किया।
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने लोगों को सिर्फ सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उन्होंने अपने समय की सामाजिक, आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करने मानव-मानव एक समान का संदेश दिया। जब तक भेदभाव खत्म नहीं होगा, तब तक हमारा समाज खुशहाल नहीं बन पाएगा।कार्यक्रम में खिलावन बारले, दिनेश बंजारे, शहर अध्यक्ष मीना कुर्रे, आरपी संभाकर, आशीष रात्रे, कोमल संभाकर, विनोद, प्रेमलाल कुर्रे, अशोक कुर्रे, राजेन्द्र चेलक, हेमंत बंजारे, देवेन्द्र डहरिया, विजय सोनवानी, बलदेव कोसरे, प्रकाश सिंह बादल, विरेन्द्र सोनवानी, डोमार मारकंडे, सुकृति महिलांगे, प्रमिला बाई, शशि बंजारे, संतोष जोशी, हीरालाल गायकवाड़, किशोर, भागीरथी, कुलेश्वर बंजारे, विरेन्द्र बंजारे सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे। समाजजनों को धमतरी विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक रंजना साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।