सेवानिवृत्त हुए आठ शासकीय सेवकों को प्रदान किया पेंशन प्राधिकार पत्र

सेवानिवृत्त हुए आठ शासकीय सेवकों को प्रदान किया पेंशन प्राधिकार पत्र
WhatsApp Channel Join Now
सेवानिवृत्त हुए आठ शासकीय सेवकों को प्रदान किया पेंशन प्राधिकार पत्र


धमतरी, 31 मई (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी ने 31 मई को सेवानिवृत्त हुए जिले के आठ शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को उनके स्वस्थ रहने की कामना की।

सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी घसिया राम मांडले, व्याख्याता शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनहरण सिंह भास्कर, उच्च श्रेणी शिक्षक देवकी कुम्हार, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मगरलोड लखनलाल धीवर, उच्च श्रेणी शिक्षक नगरी नरेश कुमार ध्रुव, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला धमतरी किरण साहेब, उच्च श्रेणी शिक्षक नगरी नरेश कुमार ध्रुव, हेमन्त गिरी गोस्वामी और प्रधानपाठक प्राथमिक शाला धमतरी कल्याण सिंह साहू शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story