पटवारी संघ की हड़ताल खत्म, प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

WhatsApp Channel Join Now
पटवारी संघ की हड़ताल खत्म, प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त


धमतरी, 18 जुलाई (हि.स.)।राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले जुलाई से जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। गांधी मैदान में धमतरी और कुकरेल का ब्लाक के पटवारियों ने धरना देकर राज्य शासन को जमकर कोसा। गुरूवार 18 जुलाई को सभी ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। दोपहर पर पटवारियों की मांग पर बनी सहमति बन गई है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पटवारियों को हड़ताल खत्म हो गई है।

अध्यक्ष विकास साहू ने बताया कि आनलाइन कार्य करने में हो रही दिक्कतों समेत अन्य विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही थी। राजस्व मंत्री टकराम वर्मा से मुलाकात के बाद से काम पर लौटने का फैसला लिया गया है। मंत्री टंकराम से पहले भी चर्चा हुई थी। वो सार्थक नहीं हो पाई थी। गुरूवार को प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा हुई है। मंत्री वर्मा ने कहा, भुइयां एप मामले में भी चर्चा हुई है। गलती अपने से नहीं करते हैं। इस पर भी सुधार किया जाएगा। मांग पर सहमति बनी है।

इस अवसर पर पारस चंद्राकर, प्रेमलाल साहू, नागेश्वर साहू, प्रमोद मिश्रा, योगेन्द्र साहू, खिलेन्द्र पटेल, तुलसी राम साहू, प्रवीण टिकरिहा, विनोद पटेल, सीताराम सिन्हा, संतोष शांडिल्य, इंद्रजीत सिन्हा, बोधनारायण साहू, प्रकाश साहू, कुसुमलता रामटेके, भावना घोरपड़े, विमला साहू, बबीता साहू, नम्रता शर्मा, डामेश्वरी देवांगन, फातिमा अली, ममता सिन्हा, डामिलता नगेशिया, किशोर कुम्भज, प्रकाश कोरेटी, कुकरेल से डोमन बंजारे, ऋषि कपूर गंगेले, कुशल कुंजाम, लक्ष्मी धनेश्कर, दीपक मरकाम, योगेन्द्र श्रीमाली, विरेन्द्र कुंजाम, गोविंद प्रसाद साहू और द्विजराम मरकाम मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story