अस्पताल के पांचवें माले से गिरने से मरीज की माैत, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थानांतर्गत मेडलाइफ हॉस्पिटल में रविवार काे एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राम बिसवाल (उम्र 60 साल) है जो उड़ीसा के रहने वाला था। शुरुआती जानकारी के अनुसार मरीज की मौत अस्पताल के पांचवे माले से गिरने से हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक को मानसिक बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। काफी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से उनकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि मरीज की काफी ऊंचाई से गिरकर माैत हाे गई है, जांच की जा रही है उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।