जगदलपुर : 23 और 24 दिसंबर को बस्तर नहीं आएगी पैसेंजर
जगदलपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। केके लाइन पर दौड़ने वाली एक मात्र पैसेंजर आगामी 23 और 24 दिसंबर को बस्तर की तरफ नहीं आएगी, यह ट्रेन कोरापुट से लौट जाएगी। आमतौर पर पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को सुरक्षा का हवाला देकर दंतेवाड़ा तक चलाया जाता है। रेलवे प्रबंधन ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर इस बार ठीक बस्तर में पर्यटकों के आने के समय विशाखापट्टनम से किरंदुल आने वाली पैसेंजर स्पेशल को 23 और 24 दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस दौरान बस्तर में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां के प्रकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए रोजाना आते हैं। रेलवे की इस व्यवस्था के चलते लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पर्यटकों को बस्तर से दूर करने का आरोप भी लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।