यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई, 15 यात्री घायल,7 की हालत गंभीर
रायपुर, 4 मई (हि.स.)।बिलासपुर में अंबिकापुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा शनिवार भोर में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।बस का चालक फरार हो गया है।
रतनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रॉयल ट्रेवर्ल्स की बस क्रमांक CG 10 AL 5701 शुक्रवार की रात अंबिकापुर से रायपुर जाने के लिए रवाना हुई ।बस में लगभग 30 यात्री सवार थे।भोर में बस जब नेशनल हाइवे में रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास बी एल टी कॉलेज के पास पहुंची तो तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई।इस टक्कर के बाद बस में फंसे यात्री किसी तरह बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल वहां पहुंची और घायलों को रतनपुर के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।पुलिस के अनुसार हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं ,जिसमें 7 लोग गंभीर हैं ।इन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।