यात्री बस ने ट्रक को पीछे से मारी ठोकर, चार यात्री घायल
बालोद / रायपुर , 28 अगस्त (हि.स.)। जिले के पूर्ण पुरूर थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बुधवार को बस्तर रायपुर नेशनल हाईवे मरकाटोला घाट के पास ओवरटेक करने के चक्कर में कांकेर रोडवेज की बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार चार यात्री बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।
थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में चार लोग घायल हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है। यात्रियों को सुरक्षित बस से निकल गया है। हादसे के चलते सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। मरकाटोला घाट दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु बना हुआ है। यहां पर अक्सर हद से होते रहते हैं, क्योंकि यह बस्तर अंचल को राजधानी से जोड़ने का एकमात्र प्रमुख मार्ग है। इसलिए यहां पर यातायात का भी काफी दबाव रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।