कोरबा-कटघोरा मार्ग में यात्री सिटी बस दुर्घटनाग्रस्त
कोरबा, 31 जुलाई (हि. स.)। कोरबा-कटघोरा मार्ग पर यात्रियों से भरी एक सिटी बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। बस खेत में जा घुसी। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे जिसमें से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
राहत की बात यह है कि अनियंत्रित बस खेत में पलटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्घटनाकारित बस कोरबा से कटघोरा जा रही थी कि सलोरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई।वहीं पुलिस ने बाकी यात्रियों को दूसरे वाहन की मदद से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।