संसदीय सचिव ने 60 लाख 32 हजार के निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजन

संसदीय सचिव ने 60 लाख 32 हजार के निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजन


जगदलपुर, 19 सितंबर(हि.स.)। संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेजापदर, माड़पाल,खुटपदर एवं कुरंदी में 60 लाख 32 हजार रुपये के सामुदायिक भवन, सामाजिक भवन, बोरिंग,घाट निर्माण, माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य एवं सीसी सड़क के निर्माण कार्यों का आज मंगलवार को भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर समाज को भवन एवं भूमि उपलब्ध कराई गई है। पनका समाज, गदबा समाज एवं अमनीत समाज की बहु प्रतीक्षित मांग को आज पूरा कर दिया गया है। अब सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सामाजिक भवन उपलब्ध होगा।

जिन कार्यों का भूमि-पूजन किया गया, उनमें ग्राम पंचायत भेजापदर में 5.79 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण, माड़पाल में मोती तालाब घाट निर्माण 2 लाख रुपये, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ( पनका समाज ) लागत 5.79 लाख एवं सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य लागत 4.88 लाख रुपये शामिल हैं ।ग्राम पंचायत खुटपदर के तलपारा में बोरिंग खनन कार्य लागत 1.33 लाख,गदबा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 9.20 लाख रुपये एवं कोदई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपये का भी आज भूमिपूजन किया गया।

इसी तरह ग्राम पंचायत कुरंदी 2 में सी सी सड़क निर्माण कार्य अर्जुन घर से बाजपेयी घर तक 200 मीटर लागत 5 लाख रुपये,सी सी सडक़ निर्माण कार्य मांहगु घर से माता मंदिर तक 200 मीटर लागत 5 लाख रुपये, बोरिंग खनन कार्य डोंगरीगुडा चालानपारा, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपये एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य चिलकुटी ( अमनीत समाज भवन ) लागत 10 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन हुआ है।

इस दौरान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य,नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच नगरनार एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल सीताराम सेठिया पार्षद सुखराम नाग, वरिष्ठ नेता यशपाल ठाकुर,परमजीत सिंह जशवाल, सरपंच माड़पाल श्रीमती मंदना नाग,पनका समाज अध्यक्ष राम दास, उपाध्यक्ष बलिराम,विजय दास , रुक्मिणी नेताम,रामबती नेताम,सुकरू,,उप सरपंच धर्मेंद्र कश्यप वरिष्ठ नेता बूटा सिंह पुजारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story