दंतेवाड़ा-देवी-देवताओं के परिक्रमा मार्ग पर बॉउंड्रीवाल के निर्माण का हुआ विरोध

WhatsApp Channel Join Now


दंतेवाड़ा/जगदलपुर, 15 मार्च(हि.स.)। जिला मुख्यालय के स्थानीय हाई स्कूल मैदान के पास ऑडिटोरियम के निकट में बॉउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसका विरोध मां दंतेश्वरी टेम्पल कमेटी के सदस्यों एवं दंतेश्वरी के पुजारी लोकेन्द्र नाथ जिया और उनके भाई विजेंद्र नाथ जीया ने करते हुए तहसीलदार को बताया कि ऐतिहासिक फागुन मड़ई के दौरान मेले में आमंत्रित देवी-देवता इस मार्ग से परिक्रमा करते है ।इस वजह से उनके परिक्रमा हेतु सुलभ मार्ग की व्यवस्था की जाय ।यहां बन रहे बॉउंड्रीवाल से अवरोध होगा। इस दौरान तहसीलदार ने ठेकेदार को फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया

लोकेन्द्र नाथ जिया ने बताया कि ऐतिहासिक फागुन मडई में पुरातनकाल से आमंत्रित क्षेत्रीय व पड़ोसी राज्यों से देवी-देवता एवं उनके व उनके साथ जो ग्रामीण आते है ,उनके रहने ठहरने की व्यवस्था की जाती है। इसलिए टेंपल कमेटी का कहना है कि उन्हें बाउंड्री वॉल के अंदर दोनों तरफ से रास्ता आने जाने के लिए मार्ग दिया जाए तो उन्हें रहने- ठहरने में आसानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story