गांवों के खेत से हो रहा पैरा संग्रहण

गांवों के खेत से हो रहा पैरा संग्रहण
WhatsApp Channel Join Now
गांवों के खेत से हो रहा पैरा संग्रहण


धमतरी,11 नवंबर (हि.स.)। इन दिनों धान कटाई के बाद गांवों के खेत में पैरा संग्रहण हो रहा है। जरूरतमंद किसान पराली संग्रहित कर रहे हैं। मवेशियों के लिए पराली दान करने पैरा का संग्रहण आवश्यक है।

अंचल में खरीफ धान फसल की कटाई-मिंजाई जोरों पर है। अधिकांश किसान हार्वेस्टर से धान फसल की कटाई-मिंजाई करा रहे हैं। जरूरतमंद किसान फसल कटाई शुरू होने के साथ अपने मवेशियों के लिए पराली एकत्र कर रहे हैं, ताकि उनके मवेशी भूखा न रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story