पंकज कुमार झा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त

पंकज कुमार झा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
पंकज कुमार झा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त


रायपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा को नियुक्त किया गया है। पंकज झा, भाजपा नीति एवं अनुसंधान संस्थान के सदस्य हैं। नियुक्त के बाद पंकज झा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आभार भी जताया है।

सामान्य प्रशासन की तरफ से इस सम्बन्ध में मंगलवार देर रात आदेश जारी कर दिया गया हैं। उन्हें विशेष सचिव के समकक्ष दर्जा दिया गया हैं। वे मुख्यमंत्री को मीडिया सम्बन्धी सलाह, परामर्श देंगे। आदेश के मुताबिक़ शासन की तरफ से इस एवज में उन्हें प्रतिमाह 1 लाख 20 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा।

अपनी नियुक्ति के बाद सलाहकार पंकज झा ने बुधवार को मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की उन्हें उनके जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने अनुग्रहित किया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story