कांकेर : कॉलेज के पीछे लकड़बग्घा की मौजूदगी से दहशत व्याप्त
कांकेर, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले के पखांजूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित शहीद वीर गेंदसिंग कॉलेज के पीछे एक लकड़बग्घा ने पिछले कुछ दिनों से डेरा जमाए हुए है। स्थानीय लोगों के अनुसार कॉलेज के पीछे एक लकड़बग्घा पिछले कुछ दिनों से घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे लोगो में दहशत का माहौल है। स्थानीय किसान रनेन मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक लकड़बग्घा पिछले कुछ दिनों से जंगल एवं मक्के की खेत में रात को घूमते हुए देखा गया है। अब तक लकड़बग्घा द्वारा किसी को कोई क्षति नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।