नाले में बही पंडो जनजाति की महिला का शव बरामद
बलरामपुर/रायपुर, 10 अगस्त (हि.स.)।रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम चेरा में शुक्रवार दोपहर गांव के जंगल की ओर नाले को पार करने के दौरान पंडो जनजाति की महिला पैर फिसलने से बह गई। महिला का अब तक पता नहीं चल सका है। डिंडो पुलिस ने जानकारी दी है कि शनिवार सुबह महिला का शव बरामद कर लिया गया है।पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
रामचंदरपुर के नगर निरीक्षक श्री टेकाम ने बताया कि रामचंद्रपुर सनावल इलाके में मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है।चेरा गांव की पांच महिलाओ के साथ रजवंती पंडो ( 55 वर्ष ), खुखड़ी ( महंगी सब्जी) खोजने जंगल में गई हुई थी।सभी महिलाएं पांगन नदी में मिलने वाले बघुवार नाला को पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे । इस दौरान चार महिलाएं तो किसी तरह नाले को पार कर निकल गईं लेकिन रजवंती पंडो अचानक पानी के तेज बहाव में फिसलकर बहने लगी।दूसरी महिलाओं ने उसे बचाने की कोशिश की । नाले का बहाव इतना ज्यादा था कि महिला को पकड़ नहीं सके। कई घंटे तक नाले में महिला को ढूंढने के बाद दूसरी महिलाओं ने गांव में इसकी जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक ने एसडीआरएफ टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया।आज सुबह महिला का शव बरामद कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।