रायपुर : पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से हनुमंत कथा का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक
रायपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर से एक बार विश्व संत शिरोमणि विख्यात पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) के मुखारविंद से श्रीराम भक्त हनुमान की हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन पूर्व सैनिकों तथा सैकड़ों परिवार के सहयोग से किया जा रहा है।
समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने बताया कि, यह भव्य आयोजन विवेकानंद विद्यापीठ के सामने, कोटा रोड, गुढ़ियारी, में किया जाएगा। जो 23 जनवरी से 27 जनवरी तक रहेगा जिसमें दिव्य दरबार भी लगेगा। संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण प्रस्तुत किया जाएगा। इस कथा में सैकड़ों परिवारों का घर वापसी, भारतीय सैनिकों का सम्मान और पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की गरिमामय उपस्थिति में निर्धन कन्याओं का विवाह समिति के विख्यात पंडितों के द्वारा हिन्दू रीति-रिवाज वैदिक परंपरा अनुसार संपन्न कराया जाएगा।
हनुमंत कथा की भव्यता को देखते हुए हिन्दू सनातन धर्म प्रेमियों की सुविधा के लिए हर प्रकार की यथा संभव समुचित व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की जा रही है। कथा आयोजन समिति के प्रमुख चंदन - बसंत अग्रवाल एवं दिनेश मिश्रा ने बताया कि, इस पांच दिवसीय कथा आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलो में जो कुछ हिन्दू भाई - बहने अज्ञानतावश अपनी मूल हिन्दू सनातन धर्म को छोड़ कर दूसरे धर्म मे चले गए थे उनका घर वापसी कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।