बीजापुर : रामपुरम में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बीजापुर : रामपुरम में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : रामपुरम में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


बीजापुर, 18 नवंबर (हि.स.)। जिले के जनपद पंचायत भोपालपटनम के अंतर्गत ग्राम रामपुरम में मां समव्वा-सारव्वा क्रिकेट क्लब रामपुरम के तत्वावधान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शनिवार को मुख्य अतिथि गिरिजा शंकर एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम-पटेल कामेश आत्राम के द्वारा युवा खिलाड़ियों के स्वागत के साथ किया। मुख्य अतिथि गिरिजा शंकर तामडी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से मानसिक बौद्धिक शारीरिक विकास में निखार आती हैं। अन्दरूनी इलाकों के युवा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से पहचान स्थापित कर सकते हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष जनगम सडवली ने बताया कि आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार समिति की ओर से प्रदत्त किया जा रहा है, वहीं द्वितीय पुरस्कार गिरिजा शंकर तामडी की ओर से दिवंगत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की स्मृति में प्रदान किया जायगा। इस अवसर पर रामचंद्रम भगत,आत्रम जानी, समिति के सदस्य गणेश गोटा, दिनेश आत्रम, जनगम अशोक, अरूण, दिनेश, साई, सतीश , दिलीप, अरविंद, रोहन, राजू,गोवर्धन, शिवैया ,कामेश ,संदीप, मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story