पखांजूर के ग्राम पिव्ही नंबर 26 में आगजनी से पूरा घर जलकर हुआ खाक

पखांजूर के ग्राम पिव्ही नंबर 26 में आगजनी से पूरा घर जलकर हुआ खाक
WhatsApp Channel Join Now
पखांजूर के ग्राम पिव्ही नंबर 26 में आगजनी से पूरा घर जलकर हुआ खाक


कांकेर, 22 फरवरी(हि.स.)। जिले के पखांजूर इलाके के ग्राम पिव्ही नंबर 26 निवासी सुशांत ढाली के घर में बुधवार बीती रात लगभग 09 बजे अचानक आग लग गई। कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए चौतरफा कोशिश किया लेकिन आग पर काबू पाने में नाकामयाब रहे। सुशांत ढाली का पूरा घर देखते ही देखते जल कर खाक हो गया। इस आगजनी से घर में रखें पैसे, जेवरात एवं सभी दस्तावेज कपड़े अनाज सभी जल कर खाक हो गया है।

उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले अंर्तगत विकासखंड पखांजूर जिला मुख्यालय कांकेर से 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विकासखंड पखांजूर इलाके के गांव भी पखांजूर से अलग-अलग लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर तक बसे हुए हैं। जो जिला मुख्यालय से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। जिला मुख्यालय कांकेर से पखांजूर की दूरी अधिक होने से आगजनी की घटना होने पर अग्निशमक विभाग से कोई मदद नहीं मिल पाता है। पखांजूर के लोगों की लंबे समय से मांग रहा है कि अग्निशमक उपकरण पखांजूर में उपलब्ध कराया जाए लेकिन विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया। जिसका खामियाजा पखांजूर के लोगों को उठाना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story