जगदलपुर : धान से भरा ट्रक पलटा, सीआरपीएफ के जवानों ने बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now


जगदलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले के पुसपाल घाट में स्थित सीआरपीएफ कैंप से तीन सौ मीटर दूर रविवार सुबह रतेंगा की तरफ जा रहे धान से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 04 डीएन 5157 सामने से आ रही मोटरसाइकिल को साईड के लिए सड़क से नीचे उतरने पर बारिश से गीली हुई मिट्टी में पहिए के फंसने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की एफ 188 बटालियन के कंपनी कमांडर बन्नाराम अन्य जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। बल के जवानों ने घायल व्यक्ति प्रिन्सी यादव का प्राथमिक उपचार किया। सिविलियन की जान बचाने के लिए आम जनता ने सीआरपीएफ को धन्यवाद देते हुए बल के जवानों की प्रसंशा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story