बलौदाबाजार: जिले में अब तक 21 हजार 282 मीट्रिक टन हुई धान की खरीद

WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार: जिले में अब तक 21 हजार 282 मीट्रिक टन हुई धान की खरीद


- 6 हजार से अधिक किसानों ने बेचे अपने धान

बलौदाबाजार, 21 नवम्बर (हि. स.)। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में 6 हजार 328 किसानों से 21 हजार 282 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसके एवज में लगभग 43 करोड़ रुपये का भुगतान आनलाईन माध्यम से किया जा चुका है। अभी तक 4 हजार 192 मीट्रिक टन डीओ जारी की जा चुकी है। लगभग मिलर द्वारा 1 हजार 97 मीट्रिक टन का उठाव भी किया चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Share this story