धमतरी में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन तेज, अब तक 48.59 लाख क्विंटल की खरीद

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन तेज, अब तक 48.59 लाख क्विंटल की खरीद


धमतरी, 13 जनवरी (हि.स.)। धमतरी जिले में शासन की नीति के अनुरूप समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से लगातार जारी है। जिले की 74 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में कुल 1 लाख 29 हजार 336 किसानों का पंजीयन किया गया है। इनमें से सत्यापन उपरांत 1 लाख 27 हजार 482.74 हेक्टेयर रकबे का पंजीकरण किया गया है।

धान खरीद की शुरुआत 15 नवंबर 2025 से की गई थी। अब तक 98 हजार 59 किसानों से कुल 48 लाख 59 हजार 048.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि 1152.15 करोड़ रुपये है। किसानों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करते हुए अब तक 91 हजार 129 किसानों के बैंक खातों में 1065.74 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किया जा चुका है।

धान उपार्जन की आगामी प्रक्रिया के तहत 14 जनवरी 2026 के लिए 4 हजार 649 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से 14 हजार 772.83 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी क्रम में अवैध धान भंडारण, परिवहन एवं अन्य अनियमितताओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए मंडी अधिनियम 1972 तथा छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के मामलों में 128 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 3697.7 क्विंटल धान जप्त किया गया है।

वहीं कोचियों के विरुद्ध 29 प्रकरण दर्ज कर 5208.4 क्विंटल धान जप्त किया गया है। इसके अलावा मिलों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए चावल उपार्जन आदेश के उल्लंघन पर 157 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 8906.1 क्विंटल धान जब्त किया गया है। साथ ही मिलों से संबंधित तीन अन्य प्रकरणों में नौ वाहनों को जप्त करते हुए 40 हजार 655.2 क्विंटल धान एवं 10 हजार 752.5 क्विंटल चावल जप्त किया गया है।

कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा कि, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को पारदर्शी व्यवस्था के तहत समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। किसी भी स्तर पर अनियमितता, अवैध भंडारण या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story