प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्व.लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि
जगदलपुर, 31 जनवरी(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता स्व. लक्ष्मी नारायण सिंह देव को श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता स्व. लक्ष्मी नारायण सिंह देव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्र प्रेषित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेषित पत्र में कहा कि सरल स्वभाव के धनी कुमार लक्ष्मी नारायण देव ने अपने जीवन में सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। उनके द्वारा किये गये कार्यों को सदैव याद किया जायेगा। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके परिवार पर आए इस दुख एवं आत्मीय के निधन पर मैं गहरी संवेदना और शोक व्यक्त करता हूं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा इस दु:ख की घड़ी में मैं परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें साथ ही आपको एवं आपके परिवारजनों को इस दु:ख से उबरने की शक्ति प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।