कोण्डागांव : अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतगणना की तैयारियों का अवलोकन
कोण्डागांव, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के परिणामों के लिए आगामी 4 जून को मतगणना की जाएगी। इसी कड़ी में शनिवार को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कोण्डागांव जिले के मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया।
शहीद गुण्डाधुर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित मतगणना केन्द्र में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने विधानसभावार मतगणना कक्षों, उम्मीदवारों और उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग, मतगणना के दिन वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, वीवीपैट पर्ची की गिनती की व्यवस्था, अनाउंसमेंट स्थल आदि की जानकारी दी। क्षीरसागर ने मतगणना स्थल और मतगणना कक्षों की ड्राइंग-डिजाइन का अवलोकन किया और निर्वाचन अभिकर्ताओं की सुविधा के लिए इसे मतगणना स्थल में प्रदर्शित करने को कहा, जिससे अभिकर्ता अपने निर्धारित मतगणना कक्ष तक आसानी से पहुंच सकें।
उन्होंने मतगणना स्थल में विधानसभावार मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए बनाए गए रास्तों का भी अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, केशकाल विस सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकित चौहान, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता एआर मरकाम, राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।