हमारी प्राथमिकताएं शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक तय समय में पहुंचाना : कलेक्‍टर

WhatsApp Channel Join Now
हमारी प्राथमिकताएं शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक तय समय में पहुंचाना : कलेक्‍टर


बलरामपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने पदभार संभालने के बाद आज बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिले के पत्रकारों के साथ पत्रकार वार्ता ली । उन्होंने जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की।

इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक तय समय और गुणवत्ता के साथ पहुंचे, जिले के इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो। उन्होंने कहा क‍ि सड़क, पानी और बिजली की सुविधा अच्छी हो। शिक्षा और स्वास्थ्य में हम कैसे गुणवत्ता और सुधार ला सकते हैं इस पर हमारा प्रयास रहेगा।

रामानुजगंज-बलरामपुर एनएच 343 के खस्ता हाल पर कलेक्टर ने कहा कि एनएच में कई जगह गड्ढे है। अधिकारियों से बात कर यथाशीघ्र से भरवाया जायेगा। भू अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story