प्रदेश की ग्यारह की ग्यारह सीटों का लक्ष्य हमारा : किरण देव
रायपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भर से आये भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि हम सब ने देव तुल्य कार्यकर्ताओं के कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में सफल रहे हैं। हमें जीत की इस सिलसिला को जारी रखना होगा। हमारा लक्ष्य है कि ग्यारह के ग्यारह लोकसभा सीट जीतनी होगी। इसके लिए हम सब को अभी से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी को पूरा करने में जुट गयी है। हमने हर स्तर पर जो वादा किया था उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि केंन्द्र व राज्य की जन कल्याणकारी योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक लेकर जायें। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिये अभी से सक्रिय हो जायें।
हिन्दुस्थान समाचार//केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।