टुल्लू पंप से पानी खींचने से अन्य लोगों को नहीं मिल पा रहा पानी

टुल्लू पंप से पानी खींचने से अन्य लोगों को नहीं मिल पा रहा पानी
WhatsApp Channel Join Now
टुल्लू पंप से पानी खींचने से अन्य लोगों को नहीं मिल पा रहा पानी


टंकियों में नही चढ़ पा रहा पानी

धमतरी, 7 अप्रैल् (हि.स.)। भीषण गर्मी से शहर व गांवों के कई मोटर पंपों में पानी की धार पतली हो गई है। नल जल योजना व जल जीवन मिशन के मोटर पंपों से पानी की रफ्तार कम होने से कई घरों की टंकियों में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। कुछेक ग्रामीणों द्वारा टुल्लू पंप से पानी खींचने से अन्य ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर के कई परिवार टुल्लू पंप लगाकर पानी खींच रहे हैं, जो पकड़ में भी आ रहे हैं, इन पर कार्रवाई लगातार जारी है।

गर्मी के दिनों में भूजल स्तर गिरने के कारण पंपों में भी पानी की धार पतली हो गई है, ऐसे में घर-घर बांटे नल कनेक्शनों में पानी की रफ्तार कम हो गई है। नल कनेक्शनों में पानी की धार पतली होने की वजह से पानी टंकियों तक नहीं चढ़ पा रहा है, इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई, ऐसे में लोगों के घर के छत पर लगे पानी टंकियों तक चढ़ाने टुल्लू पंप से पानी खींच रहे हैं। गांव व धमतरी शहर के कई वार्डों में यह कार्य जारी है। शहर में तो लोग टुल्लू पंप से पानी खींच रहे हैं। टुल्लू पंप से पानी खींचने की वजह से ग्रामीणों व लोगों के कनेक्शनों में पानी की धार पतली हो रही है, ऐसे में लोगों ने टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों पर रोक लगाने नगर निगम व ग्राम पंचायतों से कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story