बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता कार्यकम का आयोजन
बेमेतरा, 7 मार्च (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में अम्बेडकर भवन (नगर पंचायत सामुदायिक भवन), साजा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में विश्व महिला दिवस के संबंध में गुरुवार को विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को समान हक सम्मान को लेकर जागरूक किया एवं लैंगिक समानता की जानकारी बताया गया। साथ ही विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकार, समानता का अधिकार, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम ऐसिड अटैक, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, छेड़छाड़, दहेज हत्या, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम धारा 125 दं.प्र.सं. भरण प्रोषण अधिनियम, लड़के-लड़कियों के साथ होने वाले अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलिंटियर्स देवेन्द्र यादव, पवन कुमार साहू, चंद्रकिशोर राजपूत, पंकज घृतलहरे एवं स्वाति कुजांम उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।