स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रदर्शनी का आयोजन
रायपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय सेंटपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वालों की जीवनी एवं जीवन परिचय को प्रर्दशित किया गया यह आयोजन का 12वां साल है। इस अवसर पर समृद्धि यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन तथा सेंटपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र उपस्थित थे, जिन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।