जगदलपुर : सर्वे अध्ययन व गुफा आधारित पर्यटन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जगदलपुर : सर्वे अध्ययन व गुफा आधारित पर्यटन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : सर्वे अध्ययन व गुफा आधारित पर्यटन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


जगदलपुर : सर्वे अध्ययन व गुफा आधारित पर्यटन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


जगदलपुर : सर्वे अध्ययन व गुफा आधारित पर्यटन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


जगदलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान लाइमस्टोन की गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है, इन गुफाओं के सर्वे अध्ययन और गुफा आधारित पर्यटन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 23-24 फरवरी को किया गया है। कार्यशाला का आयोजन नेशनल केव रिसर्च एंड प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय उद्यान के नेचर गाइड, स्कॉलर्स, बस्तर से जियोलॉजिकल विभाग की विद्यार्थी शामिल होंगे। इस आयोजन में डॉ. जयंत विश्वास नेशनल केव रिसर्च एंड प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन भी शामिल होंगे। साथ ही विश्वनाथ राजन प्रशिक्षित गुफा विशेषयज्ञ नेशनल स्पेलियोलॉजिकल सोसाइटी अमेरिका इस कार्यशाला में विषय विषेशज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि कांगेर घाटी में कोटमसर, कैलाश गुफा, दंडक गुफा जैसे 15 से भी अधिक गुफाएं हैं, जो कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की सुंदरता को बढ़ाती है। भूगर्भीय अध्ययन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इन गुफाओं का महत्व इको टूरिज्म के माध्यम से पर्यटकों को कैसे अवगत कराया जा सकता है, इसके लिए पार्क प्रबंधन सतत प्रयासरत है। इसी दिशा में यह एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में गुफा का कैसे अध्ययन किया जाए और सुरक्षित रूप से गुफा का अन्वेषण के इस बारे में स्थानीय गाइड व जियोलॉजिकल विभाग के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story