धमतरी : पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
धमतरी, 6 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस कड़ी में छह अगस्त को मगरलोड के ग्राम मोहेरा में आयोजित कमार जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जनजातियों का मुख स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 95 लोगों का पंजीयन किया गया। इनमें माईल्ड फ्लूरोसिस के-सात, एक्सट्रेक्शन के नौ, कैल्कुलस के -13, डेन्चर रिक्वायर्ड के दो, आरपीडी के आठ, सेवर एट्रजन के चार मरीज मिले है।
इस अवसर पर सीएमएचओ डा यूएल कौशिक ने बताया कि, शिविर में दंत महाविद्यालय रायपुर के डा महेन्द्र कुमार अनंत, डा सोपान सिंह, डा शुभम सेठी, डा शशांक अग्रवाल के माध्यम से उपस्थित मरीजों का मुख संबंधी जांच कर उन्हें परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को डेंचर सुविधा, स्केलिंग सुविधा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।