सभी राजस्व न्यायालयों को एक स्थान पर संचालित करने से न्यायिक प्रक्रियाओं में आएगी तेजी - अरूण दास
जगदलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा पक्षकारों और अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्त राजस्व न्यायालयों को एक ही स्थान पर संचालित किए जाने के लिए बस्तर जिला अधिवक्ता संघ ने आज मंगलवार काे बस्तर कलेक्टर काे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ज्ञापन साैंपा है।
बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरूण दास ने बस्तर कलेक्टर के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस निर्णय से न केवल न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी आएगी, बल्कि पक्षकारों और अधिवक्ताओं को भी काफी सुविधा होगी। सभी राजस्व मामलों की सुनवाई एक ही स्थान पर होने से पारदर्शिता और प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।