जगदलपुर : एलईडी के माध्यम से ऑनलाइन मतगणना परिणाम किया जाएगा प्रदर्शित

जगदलपुर : एलईडी के माध्यम से ऑनलाइन मतगणना परिणाम किया जाएगा प्रदर्शित
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : एलईडी के माध्यम से ऑनलाइन मतगणना परिणाम किया जाएगा प्रदर्शित


जगदलपुर, 3 जून (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के मतगणना की पल-पल की जानकारी हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी विजय दयाराम के निर्देश पर सिराहासार चौक, गुरूनानक चौक एवं सिटी कोतवाली चौक में बड़ी एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। लोकसभा निर्वाचन के मतगणना मंगलवार को धरमपुरा स्थित मतगणना स्थल से होना है, जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

विधान सभावार इसकी गणना सुबह 08 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के परिणाम को पूर्ण पारदर्शिता से मतदाताओं को दिखाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जगदलपुर शहर के तीन प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी के माध्यम से ऑनलाईन मतगणना परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इसके लिए सिराहासार चौक, गुरूनानक चौक एवं सिटी कोतवाली चौक में बड़ी एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। इसमें सुबह 08 बजे से ही मतगणना के परिणाम आमजनों और मतदाताओं को उपलब्ध होते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story