अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

WhatsApp Channel Join Now
अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित


जगदलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से 28 जुलाई 2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती के तहत कम्प्यूटर परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होगी। अग्निवीर वायु हेतु अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 03 जुलाई 2004 और 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के मध्य हुआ हो। आवेदक केन्द्रीय, केंद्र शासित अथवा राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट 10़2 अथवा समकक्ष परीक्षा में कुल योग का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हो। पुरुष आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर एवं महिला आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। आवेदक का वजन ऊंचाई एवं उम्र के अनुरूप होना आवश्यक है। पुरुष आवेदकों हेतु सीना 77 सेंटीमीटर तथा 05 सेंटीमीटर का विस्तार आवश्यक है। महिला आवेदकों हेतु सीना शारीरिक बनावट के अनुरूप तथा 05 सेंटीमीटर का विस्तार आवश्यक है। अग्निवीर वायु हेतु पंजीयन के लिए आवेदक स्वयं अथवा किसी भी च्वाईस सेंटर के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर पंजीयन किया जा सकता है। इसके अलावा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में भी पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story