बलौदाबाजार : आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन शुरू


बलौदाबाजार, 13 मार्च (हि. स.)। जिले के 219 निजी स्कूलों के कुल 2105 सीटों पर आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन 31 मार्च तक मंगाए गए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार, पात्र व योग्यताधारी बच्चों का ही प्रवेश हो एवं प्रवेश की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु आरटीई पोर्टल में आवश्यक सुधार किया गया है। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट rte.cg.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विकल्प के रूप में संस्था, नोडल अधिकारी एवं च्वाइस सेन्टर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ बच्चे का पासपोर्ट साईज फोटो सहित संलग्न दस्तावेज को अपलोड करना अनिवार्य है। जैसे- बीपीएल सर्वे सूची, अंत्योदय कार्ड, आर्थिक-सामाजिक जनगणना सर्वे सूची 2011 के साथ ई.डब्ल्यू.एस कार्ड को भी मान्य किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story