जगदलपुर : करंट लगने से एक महिला मजदूर की हुई मौत, एक घायल

जगदलपुर : करंट लगने से एक महिला मजदूर की हुई मौत, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : करंट लगने से एक महिला मजदूर की हुई मौत, एक घायल


जगदलपुर, 15 मई (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगम हाता ग्राउंड के पास निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से करंट से एक महिला मजदूर दयामणि बघेल की मौत हो गई, वहीं एक अन्य साथी मजदूर रोमा घयल हो गई। जिसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नियानार लोहरापारा निवासी दयामणि बघेल 19 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ शहर के हाता ग्राउंड के पास बन रहे एक 03 मंजिला निर्माणाधीन मकान में रोजाना की तरह काम कर रही थी। आज बुधवार दोपहर को काम करने के दौरान जैसे ही दयामणि ने हाथ में पकड़े रॉड को ऊपर उठाया, निर्माणाधीन मकान के ऊपर से गये हाई टेंशन वायर से जा टकराया। इस हादसे में करंट लगने से दयामणि की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक अन्य साथी मजदूर रोमा घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story