आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now


आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल


रायपुर/ बीजापुर, 21 नवंबर (हि.स.)।माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बीजापुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार मंगलवार को धरमाराम स्कूलपारा निवासी ,चन्द्रैया सपका पिता रमैया, उम्र 50 वर्ष, मछली पकड़ने सुबह 6:00 बजे चिन्तावागु नदी गया था । वापसी के समय लगभग दस बजे माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशरआईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण के दाहिने पैर में गंभीर चोंट आई है ।

विस्फोट के कुछ देर बाद होश में आने पर ग्रामीण घसीटते हुऐ नदी किनारे तक पहुंचा एवं ग्रामीणों को आवाज लगाई ।पास खेत में धान काटने वाले ग्रामीणों ने घायल ग्रामीण को गांव तक पहुंचाया।केरिपु 151 वाहिनी व 204 वाहिनी कोबरा के जवानों द्वारा घायल ग्रामीण को त्वरित सहायता प्रदाय कर कोबरा फील्ड हॉस्पिटल पहुंचाया गया।204 वाहिनी कोबरा कैंप पामेड़ के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भद्राचलम, तेलंगाना पहुंचाया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर /केशव

Share this story