दंतेवाड़ा : एक पाइप आईईडी बरामद, अवरुद्ध पल्ली-बारसूर मार्ग किया गया बहाल

दंतेवाड़ा : एक पाइप आईईडी बरामद, अवरुद्ध पल्ली-बारसूर मार्ग किया गया बहाल
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : एक पाइप आईईडी बरामद, अवरुद्ध पल्ली-बारसूर मार्ग किया गया बहाल


दंतेवाड़ा, 02 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बोदली-मालवाही के बीच में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गये एक पाईप आईईडी को जवानों ने सुरक्षित तरीके से बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन आज 02 दिसंबर को नक्सलियों द्वारा अवरुद्ध किए गए पल्ली-बारसूर मार्ग को भी मौके पर पहुंचकर बहाल किया। आवागमन को पुन: प्रारंभ करवा दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सली सप्ताह को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोंण से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story