मुठभेड़ में शामिल एक नक्सली व दो नाबालिग विस्फोटक-नक्सल सामग्री के साथ गिरफ्तार

मुठभेड़ में शामिल एक नक्सली व दो नाबालिग विस्फोटक-नक्सल सामग्री के साथ गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मुठभेड़ में शामिल एक नक्सली व दो नाबालिग विस्फोटक-नक्सल सामग्री के साथ गिरफ्तार


दंतेवाडा, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 21 नवंबर को मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं 231वीं वाहिनी एफ/जी कंपनी एवं यंग प्लाटून सीआरपीएफ के संयुक्त बल के द्वारा उस क्षेत्र में नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुई थे। सर्चिंग के दौरान परलगट्टा एवं बड़ेपल्ली के जंगल पहाड़ में तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम हुंगा कुंजाम पिता स्व. सुक्का कुंजाम उम्र 28 वर्ष निवासी परलागट्टा एवं अन्य दो नाबालिग के द्वारा 21 नवंबर को हुए मुठभेड़ एवं आईईडी ब्लाॅस्ट के अपराध में शामिल होना बताया।

इनके कब्जे से एक टिफिन बम मय डेटोनेटर वायर करीब एक मीटर वजनी करीब 05 किग्रा, सात टाइगर बम फटाका, 05 मीटर बिजली वायर लाल रंग का, चार लोहे का सरिया स्पाइक, एक लोहे का सबल, एक टार्च नीला कलर, नक्सल साहित्य पुस्तक एक, दो नोट बुक, दो डेटोनेटर, सिविल पिट्ठू एक एवं दैनिक उपयोगी की सामाग्री जब्त किया गया तथा उक्त संदिग्धों को आज सोमवार को गिरफ्तार कर एक को न्यायिक रिमाण्ड पर अन्य दो नाबालिकों को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर थाना से डीआरजी, बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एवं सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल को सर्चिंग के लिए 21 नवंबर को ग्राम बेनपाल, गोंदपल्ली, परलगट्टा एवं बड़ेपल्ली के जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे। गश्त कर वापसी के दौरान ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया, जवाबी कार्रवाई में अपने को कमजोर पड़ता देखकर नक्सली जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। सर्चिंग से वापसी के दौरान बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच पहाड़ी जंगली रास्ते पर नक्सलियोंं द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान गंभीर घायल हुआ था, जिस पर थाना किरन्दुल में विभिन्न धाराओं में विधि. विरुद्व क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story