जगदलपुर : दो ट्रकों के आमने-सामने की भिड़त में एक की हुई मौत, तीन घायल
जगदलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कोसा सेंटर के सामने गुरुवार अल-सुबह 03:30 बजे दो ट्रकों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़त हो गई, इस दुर्घटना में जहां एक ट्रक चालक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग अशोक साहू, विनोद कुमार एवं प्रयागराज घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से एक ट्रक कबाड़ी सामान लेकर रायपुर के लिए निकला हुआ था। वहीं इस वाहन में दो लोग सवार थे, रायपुर से जगदलपुर के लिए निकला दूसरा ट्रक देर रात जैसे ही बस्तर थाना क्षेत्र के कोसा सेंटर के पास पहुंचा, रात के समय घना कोहरा होने से दोनों ट्रकों के चालक को दिखाई नहीं दिया और आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद एक ट्रक जहां सड़क किनारे पुल से जा टकराई। वहीं, दूसरा ट्रक सड़क के नीचे जा पलटी, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बिहार निवासी अशोक साहू, विनोद कुमार एवं प्रयागराज घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से मेकॉज लाया गया। वहीं मृतक का शव ट्रक में फंसे होने से मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।