एक परिवार के चार सदस्याें ने 20 साल के बाद ईसाई पंथ छाेड़कर की घर वापसी 

WhatsApp Channel Join Now
एक परिवार के चार सदस्याें ने 20 साल के बाद ईसाई पंथ छाेड़कर की घर वापसी 


जगदलपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। बस्तर संभाग का महारा समाज ने घर वापसी अभियान के तहत लगातार अपने समाज के धार्मांतरित लोगों से संपर्क कर पुन: सनातन धर्म में वापसी करवा रहा है।विश्व हिंदू परिषद् जिला उपाध्यक्ष कचरा पाठी, परगना महारा समाज के संरक्षक प्रेम चालकी ने बताया कि बस्तर जिले के हाटपदमूर निवासी एक परिवार के कैलाश नेताम, रंजिना नेताम, रजत नेताम, रशमी नेताम ने 20 वर्ष पूर्व मतांतरित कर ईसाई पंथ को अपना लिए थे। महारा समाज कचरा पाठी परगना के चलाए जा रहे घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर आज उन्हाेने पुन: सनातन धर्म में समाज प्रमुखों के समक्ष घर वापसी कर ली।

इस दौरान समाज प्रमुखों ने सभी स्वागत कर सम्मान किया। इस दाैरान महारा समाज कचरा पाठी के संरक्षक व विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, ग्राम हाटपदमुर कचरा पाठी परगना के नाईक पाईक वरिष्ठ जन व पदाधिकारी, लोकनाथ, सियारी लाल कश्यप, तुलाराम कश्यप, देवनाथ, हरि बघेल, ईश्वर कश्यप, सीताराम नेताम, मंधर नाग, अंतराम चालक, महेश कश्यप, संतोष नेताम, शिवो नाग, जीवन दास पाईक, लूदर बघेल, सुखता कश्यप, मयतर नेताम व समस्त समाज के लोग, ग्राम सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story